Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 19:44
बीजिंग : भारत ने कहा है कि चीन के साथ रिश्ते विकास के ‘महत्वपूर्ण पड़ाव’ पर है। अब ऐसे फैसलों का इंतजार हो रहा है जिससे आपसी संबंध उच्च स्तर पर पहुंच सकते हैं और व्यापार असंतुलन तथा बाजार पहुंच के मुद्दे को सुलझा सकता है।
चीन में भारत के राजदूत एस जयशंकर ने कहा, पिछले डेढ़ दशक में दोनों देशों के रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। अब हम ऐसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर हैं जहां फैसलों से हमारे बीच आपसी संबंध नई उंचाई पर पहुंच सकते हैं। जयशंकर ने कल उत्तरपश्चिम शिन्चियांग प्रांत के यूरमकी में आयोजित यूरोएशिया प्रदर्शनी में भारतीय पेवेलियन का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।
चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग की मई की भारत यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ली की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत में पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सहमति बनी थी। इसमें व्यापार असंतुलन को दूर करना तथा फार्मा, आईटी और कृषि उत्पाद क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाना शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 19:44