भारत ने चीन के निवेशकों से कहा, निवेश का यह सही समय

भारत ने चीन के निवेशकों से कहा, निवेश का यह सही समय

बीजिंग : भारत ने चीन के निवेशकों से कहा है कि यह भारत में निवेश का सही समय है। चीन से परियोजना निर्यात के मामले में भारत पहले ही सबसे बड़ा बाजार है। ग्वांगचाओ में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने चीनी निवेशकों के साथ आमने सामने की परिचर्चा का आयोजन किया। इसमें चीनी निवेशकों से भारत में निवेश बढ़ाने को कहा गया।

वाणिज्य दूतावास की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। च्यामेन में 17वें चीन अंतरराष्ट्रीय निवेश एवं व्यापार मेले में भारतीय पवेलियन भी लगाया गया है। भारत में निवेश का लाभ बताते हुए महावाणिज्य दूत के नागराज नायडू ने कहा कि यह चीनी निवेशकों के लिए भारत में निवेश का सही समय है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 19:07

comments powered by Disqus