भारत ने हमें दोबारा आवदेन को नहीं कहा : आइकिया

भारत ने हमें दोबारा आवदेन को नहीं कहा : आइकिया

नई दिल्ली: स्वीडन की होम फर्निशिंग कंपनी आइकिया ने बुधवार को कहा कि खरीद नियमों में ढील दिए जाने के बाद एकल ब्रांड एफडीआई रूट के जरिए भारतीय बाजार में उतरने के लिए सरकार द्वारा उसे फिर से आवेदन करने को नहीं कहा गया है।

हालांकि, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, फर्म को अपने आवेदन में संशोधन करना होगा और एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के लिए अनिवार्य खरीद नियमों में ढील दिए जाने के उपरांत कंपनी को फिर से आवेदन करना होगा।

आइकिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमें फिर से आवेदन करने को नहीं कहा गया है। सरकार ने जुलाई में कुछ स्पष्टीकरण मांगा था और हम आंतरिक मूल्यांकन करने के तुरंत बाद जल्द ही अपना जवाब देंगे। आंतरिक मूल्यांकन फिलहाल जारी है। आइकिया ने भारत में 25 स्टोर खोलने पर 1.5 अरब यूरो (करीब 10,500 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना के साथ जून में सरकार के पास आवेदन किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 15:16

comments powered by Disqus