'भारत-पाक संयुक्त आर्थिक क्षेत्र बनें' - Zee News हिंदी

'भारत-पाक संयुक्त आर्थिक क्षेत्र बनें'

नई दिल्ली : पाकिस्तान के उद्योग संगठन पीआईबीसी ने आज द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के वास्ते सीमा क्षेत्र में संयुक्त आर्थिक क्षेत्र की स्थापना का आह्वान किया। पाकिस्तान-भारत कारोबारी परिषद (पीआईबीसी) के अध्यक्ष नूर मुहम्मद कसूरी ने कहा, ‘दोनों देशों के कारोबारियों को संयुक्त आर्थिक क्षेत्र में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले सामानों, चीनी और कपड़े जैसे क्षेत्र से जुड़े संयंत्रों को लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए।’

 

वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के वास्ते भारत दौरे पर आए कसूरी ने कहा कि परिषद आर्थिक क्षेत्र की स्थापना के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है। भारत में फिलहाल पाकिस्तान से एफडीआई को अनुमति नहीं है। भारत, पाकिस्तान के लिए एफडीआई प्रणाली को उदार बनाने के संबंध में काम कर रहा है।

 

कसूरी ने कहा कि पीआईबीसी दोनों देशों के बीच निवेश को सुविधा प्रदान करेगा। इस परिषद के करीब 1,000 सदस्य हैं जो कपड़ा, पेट्रोलियम और सीमेंट समेत अनेक क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय कारोबारियों को पाकिस्तान में उपलब्ध अवसरों के बारे में सूचना प्रदान करेंगे। हम उनकी समस्याओं को अपनी सरकार के समक्ष उठाएंगे। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। हम भारत के साथ व्यापार बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं। कपड़ा, चीनी और दवा जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं बहुत अधिक हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 14:31

comments powered by Disqus