भारत में ऊर्जा वैश्विक कीमत से सस्ती : प्रधानमंत्री

भारत में ऊर्जा वैश्विक कीमत से सस्ती : प्रधानमंत्री

भारत में ऊर्जा वैश्विक कीमत से सस्ती : प्रधानमंत्रीकोच्चि : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत में ऊर्जा की कीमत वैश्विक कीमत से बहुत कम है और तेज तथा समावेशी विकास के लिए इसे वैश्विक कीमतों के बराबर लाया जाना चाहिए।

यहां बीपीसीएल के एकीकृत रिफायनरी विस्तार परियोजना के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में कोयला, पेट्रोलियम उत्पाद और प्राकृतिक गैस की कीमतें वैश्विक कीमतों के मुकाबले काफी कम हैं। तेज, समावेशी और टिकाऊ विकास के लिए हमें चरणबद्ध तरीके से कीमतों को वैश्विक कीमतों के समकक्ष लाना चाहिए।’

उन्होंने कहा,‘केंद्र और राज्य सरकारों को ऊर्जा रियायत घटाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए मिल कर काम करना चाहिए।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेज विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत को किफायती दर पर समुचित ऊर्जा की आपूर्ति चाहिए।

उन्होंने कहा,‘आने वाले कई सालों के लिए हमारी ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति में तेल एवं गैस बड़ा योगदान करता रहेगा। आप सब जानते हैं हम कच्चे तेल की जरूरत के बड़े हिस्से के लिए आयात पर निर्भर हैं।’

उन्होंने कहा,‘इसलिए हमें देश में तेल एवं गैस उत्खनन, विदेश में गैस उत्पादन सम्पदाओं के अधिग्रहण और देश में विपणन तथा वितरण संरचना को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है।’

प्रधानमंत्री ग्यारहवें प्रवासी भारतीय दिवस का मंगलवार को यहां उद्घाटन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 21:06

comments powered by Disqus