भारत में एयर एशिया का परिचालन साल के अंत तक

भारत में एयर एशिया का परिचालन साल के अंत तक

भारत में एयर एशिया का परिचालन साल के अंत तक चेन्नई : मलेशिया की सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली एयर एशिया भारत में अपना परिचालन देश के दक्षिणी हिस्से से इस साल के आखिर तक शुरू कर सकती है। कंपनी देश में विमानन सेवा के साथ साथ सहायक कारोबार शुरू करने पर भी विचार कर रही है।

एयर एशिया समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टोनी फर्नांडिस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस साल के आखिरी तक भारतीय परिचालन शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। शुरू में कामकाज तीन विमानों के साथ दक्षिण भारत से शुरू किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी देश के दूसरे हिस्से में अपनी सेवा का विस्तार दूसरे चरण में करेगी। फर्नांडिस शनिवार सुबह यहां पहुंचे। उन्होंने कहा एयर एशिया देश में हवाई यात्रा बीमा तथा शुल्क मुक्त स्टोर खोलने जैसे सहायक कारोबार भी शुरू करने पर विचार कर रही है।

कंपनी टाटा तथा टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ संयुक्त उद्यम बनाकर भारत में विमानन क्षेत्र में परिचालन शुरू कर रही है। उसने भारतीय परिचालन के लिये पहले ही मजबूत टीम का गठन किया है। टीसीएस के पूर्व प्रमुख एस. रामादोरई को कंपनी का चेयरमैन तथा शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा को एयर एशिया इंडिया के निदेशक मंडल का मुख्य सलाहकार नामित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 21:11

comments powered by Disqus