Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 13:50
नई दिल्ली : देश में कंप्यूटरों की ब्रिकी जून 2012 को समाप्त तिमाही में 15.7 प्रतिशत बढ़कर 28.6 लाख इकाई हो गई।
अनुसंधान फर्म आईडीसी ने एक बयान में कहा है कि भारत का कंप्यूटर (पीसी) बाजार अप्रैल जून 2012 में बढ़कर 28.6 लाख इकाइयों का हो गया। पूर्व तिमाही की तुलना में यह संख्या 8.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं साल दर साल आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है।
फर्म का कहना है कि कीमतों में उतार चढाव तथा अनिश्चितता के बावजूद उपभोक्ताओं की मांग बनी हुई है।
तमिलनाडु में इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन (एलकाट) की परियोजना से भी इसको बल मिला। एलकाट ने नौ लाख से अधिक लैपटाप के लिए निविदा जारी किए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 13:50