भारत में कारोबार बढ़ाएगा हिंदुजा समूह

भारत में कारोबार बढ़ाएगा हिंदुजा समूह

लंदन : भारत के भविष्य को लेकर उत्साहित हिंदुजा समूह ने अगले कुछ वर्षों में भारत में अपना निवेश करीब दोगुना करने की योजना बनाई है।

यहां लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स में आयोजित एक कारोबारी सम्मेलन में हिंदुजा समूह के अध्यक्ष जीपी हिंदुजा ने कहा, ‘‘ एक समूह के तौर पर हम भारत के बारे में काफी उत्साहित हैं।

देश में हमारा निवेश करीब 17.5 प्रतिशत है जिसे 30 प्रतिशत पर ले जाने की हमारी योजना है।’’ ब्रिटेन स्थित समूह भारत सहित विभिन्न देशों में बैंकिंग, वाहन, उर्जा, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्र में पहले से मौजूद है और उसका कारोबार 25 अरब डालर का है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 23:22

comments powered by Disqus