भारत में खपत 2020 तक 3600 अरब डॉलर पर पहुंचेगी

भारत में खपत 2020 तक 3600 अरब डॉलर पर पहुंचेगी

मुंबई : अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता तथा सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.6 प्रतिशत किए जाने के बावजूद भारत में खपत 2020 तक बढ़कर 3,600 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। सीआईआई और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिटेल और एफएमसीजी पर एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। अभी देश में उपभोक्ता खपत 900 अरब डालर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच साल से संगठित खुदरा क्षेत्र में आय में सालाना 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन विभिन्न श्रेणियों में कुल बिक्री में संगठित खुदरा क्षेत्र की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से कम है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिक्री में इस अंतर से संगठित खुदरा क्षेत्र के लिए काफी संभावनाएं बनती हैं। खासकर यह देखते हुए देश में उपभोक्ता खपत 2020 तक बढ़कर 3,600 अरब डालर पर पहुंच जाएगी, जो अभी 900 अरब डॉलर ही है।

इसमें कहा गया है कि ऐसे में यह जरूरी है कि एफएमसीजी तथा खुदरा संगठन संतुलित सतर्कता बरतें और इसी लघु अवधि की अनिश्चितता को दीर्घावधि की वृद्धि के लिए जरूरी निवेश से दूर करें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 21:14

comments powered by Disqus