Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 20:51
नई दिल्ली : गूगल के स्वामित्व वाली मोबाइल हैंड सेट कंपनी मोटरोला मोबिलिटी ने कहा है कि हालांकि उसकी भारत में अभी कोई नयी पेशकश करने की योजना नहीं है पर यहां उसका परिचालन बरकरार रखा जाएगा।
मोटरोला मोबिलिटी के प्रवक्ता विलियम मॉस ने शुक्रवार को प्रेट्र को ई-मेल पर भेजे अपने जवाब में कहा है, ‘‘मोटरोला मोबिलिटी भारत में अपना परिचालन बंद नहीं कर रही हैं यद्यपि हम अभी वहां कोयनी नयी चीज नहीं पेश कर रहे लेकिन भारत में महत्वपूर्ण परिचालन बरकरार रखा जाएगा।’’ कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट बंद कर दी है और वैश्विक स्तर पर 1200 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
मॉस ने कहा ‘‘ये छंटनी उस कटौती का हिस्सा है जिसकी घोषणा हमने पिछली गर्मी में की थी। निश्चित तौर पर यह कर्मचारियों के लिए बहुत मुश्किल होगा और हम इस दौर में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ अगस्त 2012 में कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी। मॉस ने हालांकि यह नहीं बताया कि भारत में कितने कर्मचारियों की छंटनी की है। उन्होंने कहा ‘‘हम बाजार विशेष से जुड़े आंकड़े जाहिर नहीं कर रहे हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 20:51