Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 15:21
जोहानेसबर्ग : भारतीय अर्थव्यवस्था में नरम वृद्धि का ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों पर असर होगा। यह बात दक्षिण अफ्रीका के व्यपार एवं उद्योग मंत्री रॉब डेविस ने कही। डेविस ने यहां ब्रिक्स व्यापार परिषद की दो-दिवसीय बैठक के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। यह बैठक मंगलवार को ही समाप्त होगी।
डेविस ने कहा कि विश्व में उभरती अर्थव्यवस्थाएं और ब्रिक्स देश ऐसी जग हैं जहां वृद्धि हो रही है। पर हमने देखा है कि अब यहां भी वृद्धि का वह स्तर नहीं है जो दो साल पहले था। उन्होंने कहा कि यह वास्तविकता है और इसका हर तरह से असर होगा। इसलिए यदि भारत या चीन या ब्राजील में वृद्धि कम होती है जैसी स्थिति भारत में है, तो इसका असर हम सब पर होगा।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी भागीदारी बढ़ानी और इसे मजबूत करनी होगी ताकि हम हम सभी देशों को वृद्धि को नयी दिशा दे सकें। डेविस ने मौजूदा वैश्विक संकट को 1930 के दशक के बाद का सबसे बड़ा संकट करार देते हुए कहा कि एक नए तरह के पारस्परिक संबंध की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 15:21