भारत में निवेश पर नार्वे ने जताई चिंता - Zee News हिंदी

भारत में निवेश पर नार्वे ने जताई चिंता

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के फैसले में यूनीनॉर के 2जी लाइसेंस रद्द होने के बाद राजनयिक स्तर पर इस मामले को उठाया जा रहा है। इस कड़ी में नार्वे के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रिगमोर आसरूद ने आज दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल से भेंट की और भारत में कंपनी के किए गए निवेश को लेकर चिंता जताई।

 

यूनिनॉर नार्वे की टेलीनॉर तथा जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी यूनिटेक की संयुक्त उद्यम कंपनी है। नार्वे की कंपनी की इसमें 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी देश भर में यूनिनॉर ब्रांड के तहत सेवा देती है। टेलीनॉर में नार्वे सरकार की बहुलांश हिस्सेदारी है। बैठक के बाद आसरूद ने संवाददाताओं से कहा, ‘दूरसंचार मंत्री के साथ हमारी रचनात्मक बैठक हुई है। हमने उनके समक्ष टेलीनॉर समेत अन्य मुद्दों को उठाया।’ टेलीनॉर का दावा है कि उसने यूनिनॉर में हिस्सेदारी खरीदने तथा विभिन्न सर्किलों में सेवा शुरू करने के लिए भारत में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया हुआ है।

 

यूनिनॉर पहले ही कह चुकी है कि वह उच्चतम न्यायालय में पुनरीक्षा याचिका दायर करेगी और निवेश की सुरक्षा के लिये सरकार से बात करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के बारे में फैसले करने से पहले नये नियमों की प्रतीक्षा करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 14:13

comments powered by Disqus