भारत में फेसबुक के 6.5 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता

भारत में फेसबुक के 6.5 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता

हैदराबाद : दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि भारत में इसके 6.5 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हो चुके हैं और दो साल पहले की तुलना में यह आठ गुना अधिक है। फेसबुक इंडिया के निदेशक (ऑनलाइन संचालन) किर्तिगा रेड्डी ने कहा कि हमें यह बताते खुशी हो रही है कि भारत में 6.5 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि यह संख्या ऐसे लोगों की है, जिन्होंने एक महीने में कम से कम एक बार फेसबुक का उपयोग किया। रेड्डी ने भारत को फेसबुक के लिए एक बड़ा बाजार बताया और कहा कि 2010 में जब भारत का कार्यालय शुरू किया गया था तब भारत में फेसबुक के सिर्फ 80 लाख उपभोक्ता थे। उल्लेखनीय है कि फेसबुक के मुताबिक दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 19:42

comments powered by Disqus