भारत में सीधे हैंडसेट बेचेगी चीनी कंपनी जेडटीई

भारत में सीधे हैंडसेट बेचेगी चीनी कंपनी जेडटीई

पुणे : भारत में हैंडसेट की शीर्ष तीन वेंडरों में शामिल होने का लक्ष्य लेकर चल रही चीन की दूरसंचार कंपनी जेडटीई ने पुणे की कंपनी कैलिएक्स के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी इस गठजोड़ के जरिये घरेलू बाजार में अपने स्मार्टफोन उतारेगी।

जेडटीई भारतीय हैंडसेट विनिर्माताओं माइक्रोमैक्स और कार्बन तथा दूरसंचार आपरेटरों रिलायंस कम्युनिकेशंस और आइडिया सेल्युलर को हैंडसेटों की आपूर्ति करती है। कंपनी ने पहले साल 10 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य रखा है। जेडटीई इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जू देजुन ने कहा, ‘भारत के मुक्त हैंडसेट बाजार में उतरने के साथ हम यहां प्रमुख खिलाड़ी बनना चाहते है। अगले तीन साल में हमारा शीर्ष तीन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य है। यहां हमारी आमदनी में हैंडसेट का योगदान पहले से ही 10 फीसद है।’

भागीदारी के तहत रीयल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी कैलिएक्स भारत में जेडटीई हैंडसेटों के वितरण, बिक्री और विपणन का काम देखेगी। कैलिएक्स टेलीकम्युनिकेशंस के कार्यकारी निदेशक गौरव सोमानी ने कहा, ‘शुरुआत में हम पांच राज्यों महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अक्तूबर तक देशभर में जेडटीई के उपकरण उपलब्ध होंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 22:29

comments powered by Disqus