Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 16:25
नई दिल्ली : जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी निसान 2015-16 तक भारत में 10 नए माडल उतारेगी। इनमें से दात्सुन ब्रांड भी शामिल है। कंपनी का इरादा भारत के कार बाजार की महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने का है।
कंपनी ने अपना बहु उद्देश्यीय वाहन इवालिया उतारा है। इसकी कीमत 8.49 से 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। कंपनी ने कहा है कि वह नए संयंत्रों या मौजूदा कारखानों के विस्तार के जरिये अपनी क्षमता बढ़ाएगी। निसान मोटर कंपनी के कारपोरेट उपाध्यक्ष (अफ्रीका, पश्चिम एशिया और भारत) तोरू हासेगावा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारी वैश्विक निसान पावर 88 योजना के तहत 2015-16 तक 10 नए माडल उतारने की योजना है। इसका मतलब है कि हम हर साल दो नए माडल उतारेंगे।
हासेगावा ने बताया कि कंपनी 2013-14 तक भारत में दात्सुन ब्रांड उतारेगी। उन्होंने कहा कि उदीयमान बाजार कंपनी के वैश्विक लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दात्सुन ब्रांड के दो-दो उत्पाद भारत, इंडोनेशिया और रूस में 2015-16 तक पेश किए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 16:25