Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 23:03
नई दिल्ली : बियरिंग बनाने वाली यूरोप की सबसे बड़ी कंपनी यूआरबी ग्रुप ने भारत में 5 करोड़ यूरो के निवेश से पहला संयंत्र लगाने की आज घोषणा की। भारत में लगने जा रहा यूआरबी का यह कारखाना उसका चौथा कारखाना होगा
यूआरबी के अध्यक्ष हारुन आदिगुजेल ने यहां संवाददाताओं को बताया, हमें भारतीय बाजार पर भरोसा है। इस कारखाने के जरिए हम भारत में इस्पात, खनन, बिजली, तेल, रेल कंपनियों तथा अन्य डीलरों को कम कीमतों पर यूआरबी बियरिंग उपलब्ध करा सकेंगे। कंपनी को अगले पांच साल के दौरान भारतीय कारखाने से 20 करोड़ डालर का कारोबार होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 23:03