भारत में 86.57 करोड़ हुए मोबाइल धारक - Zee News हिंदी

भारत में 86.57 करोड़ हुए मोबाइल धारक

 

नई दिल्ली : भारत के मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या अगस्त में सिर्फ 0.86 फीसदी बढ़ी। इस दौरान बढ़े 73.4 लाख नए कनेक्शन के साथ देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की कुल संख्या बढ़कर 86.57 करोड़ हो गई है।

 

दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक वीडियोकान के उपभोक्ताओं की संख्या में जुलाई में कमी आई थी जो अगस्त में और बढ़ गई। अगस्त में कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या में 6.52 लाख की कमी आई जो जुलाई के 95,010 आंकड़े से बहुत अधिक है। इस महीने के दौरान एस-टेल के 67,000 उपभोक्ता कम हुए।

 

ट्राई की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि अगस्त के अंत तक कुल दूरसंचार उपभोक्ता की संख्या 89.97 करोड़ हो गई, जिससे कुल टेलीघनत्व बढ़कर 74.96 (प्रति 100 व्यक्ति पर दूरसंचार संपर्क) हो गया।

 

नियामक ने कहा कि देश में लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 3.40 करोड़ हो गई जो जुलाई में 3.41 करोड़ थी। भारत के ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या आंशिक रूप से बढ़कर 1.26 करोड़ हो गई जो जुलाई में 1.25 करोड़ थी।

 

अगस्त के दौरान करीब 1.86 करोड़ उपभोक्ताओं ने अपने फोन नंबर के साथ सेवा प्रदाता कंपनी बदलने के लिए मोबाईल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए आवेदन किया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 17:53

comments powered by Disqus