Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 10:45
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में 2012 की शुरुआत में विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़कर 7 अरब डॉलर को पार कर गया जिसमें सबसे अधिक पांच अरब डॉलर फरवरी में आया। विदेशी संस्थागत निवेशको (एफआईआई) ने फरवरी के दौरान 5.12 अरब डॉलर (करीब 25,212 करोड़ रुपए) पूंजी बाजार में डाला जिससे शेयरों में उनका कुल निवेश 2012 में अब तक बढ़कर 7.16 अरब डॉलर हो गया।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मौद्रिक नीति के मामले में रिजर्व बैंक का आगे ब्याज दरों में कमी लाने का संकेत और उससे बाजार में नकदी की स्थिति में सुधार आने की संभावना के मद्देनजर माना जा रहा है कि सकारात्मक रुख बरकरार रहेगा। बाजार नियामक सेबी के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान एफआईआई ने कुल 79,898.6 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि 54,686.6 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस तरह पिछले महीने विदेशी निवेशकों ने 25,212 करेाड़ रुपए (5.12 अरब डॉलर) का शुद्ध निवेश किया।
यह एफआईआई द्वारा अक्तूबर 2010 के बाद अब तक किसी एक माह में किया गया सबसे अधिक निवेश है जब उन्होंने 28,563 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इन संस्थानों ने पिछले महीने 1,0016 करोड़ रुपए ऋण बाजार में भी लगाए। इसे मिलाकर उनका कुल निवेश 25,987 करोड़ रुपए हो गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 16:15