‘भारत व्यापार बंद’ एक दिसंबर को - Zee News हिंदी

‘भारत व्यापार बंद’ एक दिसंबर को

नई दिल्ली : सरकार द्वारा मल्टीब्रांड सेक्टर में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के फैसले के खिलाफ व्यापारी समुदाय ने एक दिसंबर को ‘भारत व्यापार बंद’ का आह्वान किया है। बंद का आह्वान संयुक्त रूप से व्यापारियों के शीर्ष संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) तथा भारत उद्योग व्यापार मंडल ने किया है।

 

व्यापारी नेताओं ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की जरूरत पर सवाल उठाया। व्यापारियों ने कहा कि देश का खुदरा क्षेत्र सालाना 15 प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है और इस क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद में 10 फीसदी का हिस्सा है, ऐसे में विदेशी निवेश की कोई जरूरत नहीं है।
सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ढांचागत मोर्चे पर खामियां सरकार की असफलता है और इसके लिए छोटे व्यापारियों को ‘बलि का बकरा’ नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि एक बार बहुराष्ट्रीय कंपनियां यहां आ जाएंगी, जो छोटे किराना दुकानदार बाजार से बाहर निकल जाएंगे।

 

खंडेलवाल ने कहा कि विदेशी रिटेलर बड़े शहरों में दुकानें खोलेंगे। पर वे सामान की आपूर्ति ग्रामीण भारत और छोटे कस्बों की मंडियों से करेंगे। धन की शक्ति से उनका आपूर्ति पक्ष पर नियंत्रण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर के 10,000 व्यापारिक संगठनों के इस बंद में शामिल होने की उम्मीद है। व्यापारियों ने अपने भारत व्यापार बंद के लिए सभी राजनीतिक दलों और संगठनों, किसानों, ट्रांसपोर्टरों, श्रमिकों और खुदरा कारोबार से जुड़े हजारों लोगों से समर्थन की अपील की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 19:59

comments powered by Disqus