भारत से पेट्रोल आपूर्ति शुरू हो: पाक - Zee News हिंदी

भारत से पेट्रोल आपूर्ति शुरू हो: पाक

 

नई दिल्ली : भारत से आयात पर प्रतिबंध हटते ही पाकिस्तान ने भारत से तुरंत पेट्रोल आपूर्ति शुरू किए जाने की मांग की ताकि पाकिस्तान में इसकी बढ़ती किल्लत को दूर किया जा सके। पाकिस्तान के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन सचिव मुहम्मद एजाज चौधरी ने सातवें एशिया गैस भागीदारी सम्मेलन के मौके पर कहा कि मैंने पेट्रोलियम सचिव जीसी चतुर्वेदी के साथ बातचीत में भारत से पेट्रोल आयात पर चर्चा की है। पाकिस्तान में ईंधन की किल्लत है और वह भारत से टैंकर के जरिए जल्द से जल्द अगले महीने से ही पेट्रोल आयात शुरू करना चाहता है लेकिन इससे पहले गुणवत्ता और मात्रा के लिहाज से आपूर्ति जैसे मुद्दों पर गौर किया जाना है।

 

भारत ने सैद्धांतिक तौर पर बठिंडा से पाकिस्तान को ईंधन आपूर्ति की मंजूरी दे दी है जहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन लिमिटेड अपने एक तेलशोधक संयंत्र का परिचालन शुरू करने वाली है। इंडियन आयल कापरेरेशन (आईओसी) का बठिंडा में एक ईंधन डिपो है जो पाकिस्तान को पेट्रोल और अन्य उत्पादों की आपूर्ति कर सकता है। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अन्य ईंधन का भी आयात करना चाहता है लेकिन फिलहाल उसे सिर्फ पेट्रोल की जरूरत है।

 

दोनों देशों के अधिकारी अगले महीने इस प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप देने पर विचार करेंगे। सबसे बड़ी बाधा ईंधन की गुणवत्ता की जरूरत का सवाल है क्योंकि पाकिस्तान में यूरो-2 श्रेणी का ईंधन बेचा जाता है, लेकिन भारत के तेलशोधक कारखानों में यूरो-3 और चार श्रेणी के पेट्रोल और डीजल का उत्पादन होता है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 16:29

comments powered by Disqus