भारी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार - Zee News हिंदी

भारी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई : जोरदार खरीदारी ने बुधवार को सेंसेक्स को 17000 और निफ्टी को 5100 के करीब पहुंचा दिया है। सेंसेक्स 422 अंक चढ़कर 16958 और निफ्टी 125 अंक चढ़कर 5099 पर बंद हुए।

आज के कारोबार का हीरो इंफोसिस ही रहा। उम्मीद से बेहतर नतीजों की वजह से इंफोसिस 7 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ। अन्य आईटी शेयरों में भी 5 फीसदी की तेजी दिखी। एचसीएल टेक 4.5 फीसदी, टीसीएस 3.5 फीसदी, विप्रो 2 फीसदी मजबूत हुए। बैंक, रियल्टी शेयरों में भी जोरदार तेजी रही। एसबीआई 6.5 फीसदी, आईडीबीआई बैंक 5 फीसदी, एक्सिस बैंक 4 फीसदी, पीएनबी 4 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.5 फीसदी चढ़े।

ई-ऑक्शन में पावर कंपनियों को प्राथमिकता देने की खबर से कोल इंडिया के शेयर 2.5 फीसदी लुढ़के। टाटा पावर, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, रैनबैक्सी भी कमजोर रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 12, 2011, 16:33

comments powered by Disqus