Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 22:24

मुंबई: संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ कथित तौर पर सख्त रुख अपनाने के लिए नागर विमानन मंत्रालय द्वारा नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) पद से ईके भारत भूषण की अनौपचारिक विदाई के एक दिन बाद विजय माल्या प्रवर्तित कंपनी ने बुधवार को कहा कि भूषण के निष्कासन से उसका कोई लेनादेना नहीं है।
कंपनी ने देर शाम जारी एक बयान में कहा, ‘ अधिकारियों की बदली करना सरकार का विशेष अधिकार है। यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि डीजीसीए भूषण की बदली का किसी तरह से किंगफिशर एयरलाइंस से संबंध है।’ दिवालिया होने के करीब पहुंच चुकी किंगफिशर ने इस बात से भी इनकार किया कि उसे परिचालनों की सुरक्षा को लेकर विमानन क्षेत्र के नियामक से कोई नोटिस मिला है।
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 22:24