Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 16:19
न्यूयार्क : गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता भेदिया कारोबार मामले में चल रही सुनवाई के दौरान अगले सप्ताह अपने पक्ष में गवाही देंगे। गुप्ता के वकील ने यह बात अदालत को बताई।
अभियोजन पक्ष द्वारा अपनी ओर से दलील बंद करने के बाद बचाव पक्ष ने बर्कशायर हैथवे के भारतीय मूल के कार्यकारी अजित जैन की वीडियो रिकार्डिंग के जरिए दी गई गवाही पर अपनी दलील शुरू की।
अदालत की कार्रवाई कल समाप्त होने के बाद गुप्ता के वकील गैरी नैफ्टेलिस ने न्यायाधीश जेड रेकॉफ को गुप्ता की गवाही की संभावना के बारे में बताया।
न्यायाधीश ने गुप्ता के बचाव पक्ष के वकील को बताया, मुझे बताया गया कि गुप्ता गवाही के लिए कटघरे में खडे हो सकते हैं। नेफ्टेलिस ने कहा, मैं कह सकता हूं कि बहुत संभव है कि मेरे मुवक्किल सफाई के लिए पेश होंगे।
गुप्ता की सफाई का खुलासा तब हुआ जबकि बचाव पक्ष ने अभियोजन पक्ष द्वारा अपनी दलील समाप्त करने के बाद न्यायाधीश के साथ अपनी समयसारणी और गवाहों के बारे में बात की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 9, 2012, 16:19