भेल का मुनाफा 14 फीसदी बढ़ा - Zee News हिंदी

भेल का मुनाफा 14 फीसदी बढ़ा

 

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का समाप्त वित्त वर्ष 2011.12 का शुद्ध लाभ 14.25 प्रतिशत बढ़कर 6,868 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मंगलवार को यहां भेजी नियामकीय सूचना में वित्त वर्ष 2011-12 के अनंतिम परिणाम जारी करते हुए कहा कि उसका शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 14.25 प्रतिशत बढ़कर 6,868 करोड़ रुपये रहा है।

 

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 6,011 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। वर्ष 2011-12 के दौरान कंपनी का कुल कारोबार 49,301 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल के मुकाबले 13.76 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वर्ष कंपनी ने 43,337 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

 

आलोच्य वर्ष के दौरान कंपनी को कुल 22,096 करोड़ रुपये के आर्डर प्राप्त हुए। यह राशि पिछले वर्ष के मुकाबले 63.48 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष कंपनी को कुल 60,507 करोड़ रुपये के आर्डर प्राप्त हुए थे। कंपनी का शेयर मूल्य आज 3.45 प्रतिशत बढ़कर 269.30 रुपये हो गया। बाद में यह 266.85 रुपये पर बोला गया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 15:32

comments powered by Disqus