Last Updated: Friday, April 12, 2013, 16:00
कोलकाता : अभियांत्रिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिक्ल्स लिमिटेड (भेल) के पूर्वी क्षेत्र को वित्तवर्ष 2012-13 के दौरान 259.63 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 92 फीसद अधिक है।
भेल के कार्यकारी निदेशक एम राजीव कुमार ने कहा, ‘‘बिजली क्षेत्र कहे जाने वाले भेल के पूर्वी क्षेत्र (पीएसईआर) का कर पूर्व लाभ 92 फीसद बढ़कर 259.63 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका कुल कारोबार छह फीसद बढ़कर 2,929.92 करोड़ रुपये रहा है।’’ हालांकि, इस दौरान (वर्ष 2012-13 में) भेल का कुल कारोबार एक फीसद बढ़कर 50,015 करोड़ रुपये और कंपनी का कर पूर्व लाभ 11 फीसद गिरावट के साथ 9,231 करोड़ रुपये रहा।
कुमार ने कल कंपनी के परिणामों की घोषणा करते हुये कहा, ‘‘पीएसईआर की बड़ी बिजली परियोजनाओं को तैयार करने की क्षमता को मान्यता देते हुये भेल ने उसे राजस्थान में राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 660 मेगावाट की दो ताप बिजली संयंत्रों का काम भी सौंपा है।’’ कुमार ने कहा, ‘‘यह ठेका पूर्वी क्षेत्र से बाहर है और हमें पूरा भरोसा है कि इसे तय समयसीमा के भीतर तैयार कर देंगे। ’’ उन्होंने बताया कि भेल के पीएसईआर ने वर्ष के दौरान बिजली क्षेत्र में मंदी के बावजूद 1,903 मेगावाट बिजली क्षमता तैयार की है।
कुमार ने कहा कि 7,589 करोड़ रुपये की बेहतर आर्डर बुक के साथ पीएसईआर को चालू वित्त वर्ष के दौरान 3,250 करोड़ रुपये का कारोबार और 300 करोड़ रुपये से अधिक का कर पूर्व लाभ रहने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 16:00