भेल के निदेशक बन डब्ल्यू.वी.के. कृष्ण शंकर

भेल के निदेशक बन डब्ल्यू.वी.के. कृष्ण शंकर

नई दिल्ली : डब्ल्यू.वी.के. कृष्ण शंकर (57) ने सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी भेल के निदेशक मंडल में निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘डब्ल्यू.वी.के. कृष्ण शंकर ने भेल के निदेशक मंडल में बनाए जाने के बाद निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) का पद भार संभाल लिया है।’

कृष्ण शंकर इससे पहले भेल में कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट योजना एवं विकास) के पद पर थे। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत इसी कंपनी के तिरुचिरापल्ली कारखाने में प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में की थी। (एजेसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 21:16

comments powered by Disqus