भेल 5,000 कर्मचारियों की करेगी नियुक्ति

भेल 5,000 कर्मचारियों की करेगी नियुक्ति

भेल 5,000 कर्मचारियों की करेगी नियुक्ति तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) : भारी इंजीनियरिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनी भेल ने अगले पांच साल में कारीगर से लेकर संयंत्र इंजीनियर और प्रबंधन कार्यकारी तक 5,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बनाई है।

भेल के मानव संसाधन निदेशक (कापरेरेट) आर. कृष्णन ने कहा, अगले पांच साल में हम 5,000 कर्मचारियों को नियुक्त करेंगे। हालांकि, देश के कारोबारी हालात के आधार पर इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। पिछले पांच साल में भेल ने 15,000 कर्मचारियों को नियुक्त किया और देश भर के विभिन्न संयंत्रों में तीन चरणों में आधुनिकीकरण व विस्तार किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 15:44

comments powered by Disqus