Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 18:46
लंदन : ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2009 के बाद पहली बार फिर से मंदी की तरफ बढ़ रही है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल के शुरुआत के तीन महीनों के आंकड़े कुछ इसी तरह की अप्रत्याशित स्थिति को दर्शाते हैं।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का कहना है कि आर्थिक उत्पादन के रूप में इस साल के पहले तीन महीनों में सकल घरेलू उत्पाद में 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। साल 2011 के अंतिम तिमाही में 0.3 प्रतिशत की रिकार्ड गिरावट के इस साल के पहली तिमाही में जारी रहने का मतलब साफ है कि ब्रिटेन फिर से मंदी की ओर लौट रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 00:16