Last Updated: Monday, July 2, 2012, 17:32

नई दिल्ली : वैश्विक मंदी और घरेलू विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट के चलते मई में देश से निर्यात 4.16 प्रतिशत घटकर 25.68 अरब डॉलर रह गया।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, मई में आयात अपेक्षाकृत 7.36 प्रतिशत की ज्यादा तेज गिरावट के साथ 41.9 अरब डॉलर रह गया।
आयात में गिरावट नए निवेश में गिरावट की तस्वीर पेश करता है क्योंकि समीक्षाधीन माह में संयंत्र और मशीनरी का आयात 8 प्रतिशत तक घटा है। इससे मई में व्यापार घाटा कम होकर 16.2 अरब डॉलर रह गया जो मई, 2011 में 18.4 अरब डॉलर रहा था।
मई, 2011 में देश से 26.79 अरब डॉलर मूल्य का सामान निर्यात किया गया था।
वाणिज्य सचिव एस.आर. राव ने कहा कि भारत के पारंपरिक बाजारों खासकर यूरो क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं में मांग सुस्त पड़ने से निर्यात प्रभावित हुआ।
इस बीच, निर्यातकों के महासंघ फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोटर्स आर्गनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष रफीक अहमद ने कहा, निर्यात में गिरावट की मुख्य वजह वैश्विक मंदी और घरेलू विनिर्माण में गिरावट है। कई देश निर्यात में भारी गिरावट का सामना कर रहे हैं और भारत इस मामले में कोई अपवाद नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 17:32