मई महीने में कारों की बिक्री 3% बढ़ी: सियाम

मई महीने में कारों की बिक्री 3% बढ़ी: सियाम

नई दिल्ली : देश में कारों की बिक्री इस साल मई में 2.78 प्रतिशत बढ़कर 1,63,229 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में यह 1,58,809 इकाई थी।

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री 7.24 प्रतिशत बढ़कर 8,87,634 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 8,27,746 इकाई थी।

स्कूटर समेत दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री इस वर्ष मई महीने में 11.40 प्रतिशत बढ़कर 11,92,688 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 10,70,603 इकाई थी।

सियाम के मुताबिक मई महीने में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9.12 प्रतिशत बढ़कर 62,025 इकाई रही जो एक वर्ष इसी महीने में 56,841 इकाई थी।

कुल मिलाकर सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री मई 2012 में 10.52 प्रतिशत बढ़कर 15,13,032 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 13,69,070 इकाई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 13:59

comments powered by Disqus