मई में आभूषण निर्यात 6.57 प्रतिशत बढ़ा

मई में आभूषण निर्यात 6.57 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई : आभूषण निर्यात मई महीने में 6.57 प्रतिशत बढ़कर 17,818.98 करोड़ रुपये का रहा। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ने कहा कि अमेरिका से मांग जारी रहने की वजह से निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई।

मई, 2011 के दौरान देश से 16,720.66 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों का निर्यात किया गया था। जीजेईपीसी के चेयरमैन राजीव जैन ने बताया, ‘‘ मई के दौरान निर्यात बढ़ने की मुख्य वजह अमेरिका में मांग जारी रहना है।’

हालांकि, अप्रैल-मई के दौरान निर्यात 31,228.02 करोड़ रुपये के स्तर पर लगभग स्थिर रहा। बीते साल की इसी अवधि में 31,130.10 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों का निर्यात किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 14:47

comments powered by Disqus