मई में थोक मुद्रास्फीति घटकर 4.7 फीसदी पर पहुंची

मई में थोक मुद्रास्फीति घटकर 4.7 फीसदी पर पहुंची

मई में थोक मुद्रास्फीति घटकर 4.7 फीसदी पर पहुंची नई दिल्ली : विनिर्मित वस्तुओं के दाम घटने से थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर 4.7 प्रतिशत रह गयी। हालांकि, इस दौरान खाद्य वस्तुओं के दाम कुछ बढ़ गये। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 4.89 फीसदी पर थी, जबकि पिछले साल की मई 2012 में यह 7.55 फीसदी रही थी।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मई माह में विनिर्मित वस्तुओं के समूह थोक मूल्य सूचकांक की मुद्रास्फीति 3.11 फीसदी रही जबकि इससे पिछले महीने अप्रैल में यह 3.41 फीसदी पर थी। इसी प्रकार अखाद्य वस्तुओं के समूह की मुद्रास्फीति मई में घटकर 4.88 फीसदी पर आ गई जबकि अप्रैल में यह 7.59 फीसदी पर थी। अखाद्य वस्तुओं में जिसमें फाइबर, तिलहन और खनिज शामिल हैं। खाद्य वस्तुओं पर आधारित मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 8.25 फीसदी पर पहुंच गयी, जो पिछले माह अप्रैल में 6.08 फीसदी पर थी। गौरतलब है सकल थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं का 14.34 प्रतिशत योगदान है।

मई माह में प्याज, सब्जी, अनाज और प्रोटीन युक्त खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी हुई। सब्जियों के दाम मई माह में बढ़कर 4.85 फीसदि पर पहुंच गए, जबकि अप्रैल में इनमें 9.05 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई।

मई में प्याज के दामों में 97.40 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जबकि अप्रैल की मुद्रास्फीति में इसमें 91.69 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। मार्च माह की मुद्रास्फीति आंकड़ों को संशोधित करके 5.65 फीसदी कर दिया गया था, जबकि इससे पहले मार्च में 5.96 फीसदी मुद्रास्फीति रहने का अनुमान लगाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 14:33

comments powered by Disqus