मध्य मार्च में पेश हो सकता है बजट - Zee News हिंदी

मध्य मार्च में पेश हो सकता है बजट


नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2012-13 का आम बजट पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्च मध्य तक पेश किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है।

 

मुखर्जी ने पत्रकारों को दिए गए एक भोज में अनौपचारिक रूप से कहा कि छह मार्च तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। आचार संहिता नौ मार्च तक लागू रहेगी। बजट इसके बाद पेश किया जा सकता है। संवाददाताओं द्वारा एक निश्चित तिथि की जानकारी चाहने पर उन्होंने कहा कि बजट मध्य मार्च तक पेश होगी, लेकिन अभी तिथि तय नहीं की गई है।

 

आम बजट आम तौर पर फरवरी के अंतिम दिन पेश किया जाता है। लेकिन पांच राज्यों में चुनाव के कारण इसमें कम से कम दो सप्ताह की देरी होगी। उन्होंने कहा कि संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति फरवरी के पहले सप्ताह में एक निश्चित तिथि पर फैसला लेगी। बजट सत्र आम तौर पर 20 फरवरी को शुरू होता है। लेकिन इस वर्ष यह नौ मार्च के बाद ही शुरू हो सकता है। लेकिन 10 और 11 तारीख को सप्ताहांत है। इसलिए यह 12 मार्च को ही शुरू हो सकता है। आम बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण और रेल बजट पेश होगा। इसलिए 15 मार्च के बाद ही आम बजट पेश किया जा सकेगा।

 

वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण पर भी काम शुरू होने में देरी हुई है। उनके मुताबिक आम तौर पर सर्वेक्षण एक फरवरी तक तैयार हो जाता है, लेकिन इस वर्ष इसके मध्य फरवरी तक पूरे होने की संभावना है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 19:21

comments powered by Disqus