मनोरंजन, मीडिया उद्योग 2017 तक होगा 2.25 लाख करोड़ रुपए

मनोरंजन, मीडिया उद्योग 2017 तक होगा 2.25 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली: भारत का मनोरंजन एवं मीडिया उद्योग का आकार 2017 तक 2.25 लाख करोड़ रुपये का हो जाने की संभावना है। सीआईआई एवं परामर्श फर्म पीडब्ल्यूसी द्वारा तैयार एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 में मनोरंजन एवं मीडिया उद्योग का आकार 96,500 करोड़ रुपये का था जो साल दर साल 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, केबल टीवी का डिजिटलीकरण, क्षेत्रीय मीडिया के सतत विकास, फिल्म मनोरंजन क्षेत्र का बढ़ता दायरा एवं तेजी से बढ़ते नए मीडिया कारोबार के बल पर मनोरंजन एवं मीडिया उद्योग 2017 तक 2.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 18:58

comments powered by Disqus