मप्र में गेहूं की रिकार्ड खरीद - Zee News हिंदी

मप्र में गेहूं की रिकार्ड खरीद

 

भोपाल : मध्य प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर कुल 50 लाख 27 हजार 396 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ ही पिछले साल गेहूं खरीद का रिकार्ड भी टूट गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के 5 लाख 65 हजार 515 किसानों से खरीदे गए इस गेहूं की कीमत 6963.5 करोड़ रुपए है। कल तक उपार्जित गेहूं का 90 प्रतिशत परिवहन किया जा चुका है। केंद्र सरकार से बारदानों (जूट की बोरी) की अपेक्षकृत कम आपूर्ति के कारण राज्य सरकार ने छह जिलों में गेहूं के खुले भंडारण का निर्णय किया है।

 

उन्होंने बताया कि प्रदेश को सवा तीन लाख गठानों के मुकाबले अब तक 2 लाख 9 हजार गठान बारदाना मिल सका है। राज्य सरकार ने भारत सरकार एवं अन्य स्रोतों से अधिक से अधिक बारदाना प्राप्त करने के लिए प्रयास जारी रखे हैं। प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम के अनुसार पांच हजार गठानें शीघ्र ही ग्वालियर पहुंच रही हैं।

 

एचडीपीई (प्लास्टिक बैग) और अधिक आपूर्ति प्राप्त करने पर ध्यान दिया जा रहा है। केंद्र ने 22 मई तक 75 हजार गठानें उपलब्ध करवाए जाने की बात की है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कुल 49 लाख 64 हजार टन गेहूं की खरीद की गई थी जबकि इस साल 76 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद होने का अनुमान है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 14:57

comments powered by Disqus