Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 20:06
कोलकाता : अप्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने आप को साबित करने के लिए और समय दिया जाना चाहिए जो वाममोर्चा के 34 वर्षों के शासन के बाद 2011 में सत्ता में आई हैं।
यहां प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में लार्ड पॉल ने कहा कि आपको उन्हें कुछ और समय देना चाहिए। लोगों ने उन्हें काफी स्नेह और प्यार से चुना है। कृपया उन्हें कुछ और समय दें और लोगों को अधीर नहीं होना चाहिए। वह अपने को साबित करने के लिए उत्सुक होंगी और मुझे पूरा विश्वास है कि वह प्रदर्शन कर सकेंगी।
लार्ड पॉल ने कहा कि उनके पास तीन साल और हैं। लोकतंत्र में यह अच्छी बात होती है कि लोगों के पास बदालाव का मौका होता है। वर्तमान तृणमूल सरकार की भूमि नीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह भूमि नीति का सवाल नहीं है। आपको लोगों को समझाना होगा। यह नीति लोगों के लिए निष्पक्ष होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 20:06