ममता ने पीएम से कहा, रासायनिक खाद हो सस्ती

ममता ने पीएम से कहा, रासायनिक खाद हो सस्ती

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रासायनिक खाद सस्ता करने के उपाय करने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है। ममता ने प्रधानमंत्री से उर्वरक मूल्य नीति की समीक्षा किए जाने पर बल दिया है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में ममता ने किसानों के हित के लिए खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों का दाम मुनासिब रखा जाने की मांग की है।

पत्र के मुताबिक ममता ने कहा, मुझे पूरा यकीन है कि सरकार किसानों के हित में खादों के दाम पर नियंत्रण के लिए और अधिक उपाय कर सकती है। खासकर छोटे और सीमांत किसानों के हित में रसायनिक खाद का सस्ता होना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 95 प्रतिशत किसान इसी श्रेणी में आते हैं। ममता ने प्रधानमंत्री का ध्यान पिछले दो साल से रासायनिक खादों के दामों में भारी वृद्धि की ओर दिलाते हुए कहा कि यूरिया को छोड़ दे तो बाकी उर्वरकों के दामों में 116 से 277 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई है।

ममता ने इस बात पर गौर करने को कहा है कि खादों के दाम बढने से खेती की लागत बढ जाएगी और कृषिकार्य घाटे का सौदा बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि यूरिया को छोड़ बाकी उर्वरकों के दाम बढने से इनका प्रयोग और अधिक संतुलित होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 18:34

comments powered by Disqus