मर्सिडिज बेंज 1525 कारों को वापस लेगी

मर्सिडिज बेंज 1525 कारों को वापस लेगी

मर्सिडिज बेंज 1525 कारों को वापस लेगीबीजिंग : मर्सिडिज बेंज चीन ने ईंधन की टंकी की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए बाजार से अपनी 1,525 कारों को वापस लेने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक `जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारेनटाइन` (एक्यूएसआईक्यू) ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी इस वर्ष 28 फरवरी और 8 अक्टूबर के बीच बनाए गए अपने `बी180` और `बी200` मॉडल को वापस लेगी।

एक्यूएसआईक्यू ने कहा कि कारों की वापसी 26 दिसम्बर से शुरू होगी और मर्सिडीज बेंज चीन कारों की मुफ्त जांच करेगी। जरूरत पड़ने पर नए ईंधन टैंक लगाए जाएंगे। इस बीच कम्पने के पास पड़ी गड़बड़ी वाली वाहनों को तब तक नहीं बेचा जाएगा, जब तक उन्हें ठीक नहीं कर दिया जाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 14:42

comments powered by Disqus