मर्सिडीज की कार ई-63 लॉन्च, कीमत 1.29 करोड़ रु.- Mercedes E63 AMG luxury sedan launched at Rs 1.29 crore

मर्सिडीज की कार ई-63 लॉन्च, कीमत 1.29 करोड़ रु.

मर्सिडीज की कार ई-63 लॉन्च, कीमत 1.29 करोड़ रु.ग्रेटर नोएडा: लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए प्रीमियम सेडान कार ई-63 एएमजी पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.29 करोड़ रुपये है।

मर्सिडीज.बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहर्ड केर्न ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नयी ई-63 एएमजी की पेशकश, भारत में आकर्षक कारें लाने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराती है। कंपनी ने हाल ही में भारत में ए क्लास, बी क्लास (डीजल) और सेडान ई क्लास का नया संस्करण पेश किया है। उन्होंने कहा कि ई-63 एएमजी को पेश किए जाने से कंपनी को देश में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 16:49

comments powered by Disqus