मर्सिडीज बेंज की नई कार लॉन्च

मर्सिडीज बेंज की नई कार लॉन्च

मर्सिडीज बेंज की नई कार लॉन्चमुंबई : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नयी कार सी क्लास एएमजी का परफार्मेंस संस्करण पेश किया है। इसकी कीमत 34,62,609 रुपये है। कंपनी भारतीय बाजार में कुछ और माडल पेश करने की तैयारी में है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के निदेशक देबाशीष मित्रा ने पत्रकारों को बताया, ‘ नयी सी क्लास एएमजी पेश करने के साथ कंपनी ने लग्जरी एंट्री लेवेल सेडान खंड को फिर से परिभाषित करने का लक्ष्य रखा है।’ उन्होंने कहा, ‘ हम नयी कारों की पेशकश व नेटवर्क विस्तार के जरिए कारोबार बढ़ाने की संभावना तलाश रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 15:14

comments powered by Disqus