मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 7.55 फीसदी

महंगाई दर बढ़कर 7.55 फीसदी हुई

महंगाई दर बढ़कर 7.55 फीसदी हुईनई दिल्ली: आलू, दाल-दलहन और गेहूं की कीमत में तेजी के चलते मुद्रास्फीति मई 2012 में बढ़कर 7.55 फीसद पर पहुंच गई हालांकि प्याज और फल की कीमतों में गिरावट का रुझान रहा।

थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति इस वर्ष अप्रैल में 7.23 फीसद और पिछले वर्ष मई में 9.56 फीसद पर थी।
खाद्य मुद्रास्फीति मई में 10.74 फीसद पर पहुंच गई जो इससे पिछले महीने 10.49 फीसद थी। थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य उत्पादों की हिस्सेदारी 14.3 फीसद है।

आलू मई में पिछले वर्ष से 68.10 फीसद महंगा हो गया है। अप्रैल में इसकी कीमतें एक साल पहले से 53.44 फीसद उंची थीं। इसके अलावा दलहन और गेहूं सालाना आधार पर क्रमश: 16.61 फीसद और 6.81 फीसद तेज थे। हालांकि मई में सब्जियों की कीमतें एक साल पहले की तुलनाम में 49.43 फीसद रहीं जबकि अप्रैल में सब्जियों की मूल्य वृद्धि 61 फीसद थी।

आज जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक मई में अंडे, मांस और मछली की कीमतें सालाना आधार पर 17.89 फीसद बढ़ी जो अप्रैल में 17.54 फीसद थीं।

इस दौरान दूध के दाम सालाना आधार पर 11.90 मंहगे हुए जबकि चावल और अनाज क्रमश: 5.07 फीसद और 5.73 फीसद मंहगा हुआ। मई में प्याज की कीमतें सालाना आधार पर 7.23 फीसद नीचे रहीं जबकि अप्रैल में कीमतें 12.11 फीसद कम थीं।

गैर खाद्य उत्पादों की मुद्रास्फीति में थोड़ी गिरावट हुई और यह मई में 5.02 फीसद थी। अप्रैल में यह 5.12 फीसद थी।
सकल मुद्राफीति का मार्च का आंकड़ा संशोधित कर 7.69 फीसद किया गया जबकि प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर इसे 6.89 फीसद बताया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 13:56

comments powered by Disqus