Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 15:44

चेन्नई : भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि कमिटि आफ सेक्रेटरीज द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद एशिया में बिजली उत्पादन की बड़ी कम्पनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) महारत्न कम्पनियों में शामिल हो जाएगी। तिरुचिरापल्ली में भेल के कारखाने में कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए पटेल ने कहा कि भेल भारत ही नहीं विश्व की श्रेष्ठ कम्पनियों में से एक हैं।
कम्पनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मंत्री ने कहा कि भेल के पास देशभर के 49,000 तकनीकी रुप से कुशल, शिक्षित और प्रतिबद्ध कर्मचारी है। उन्होंने भेल से विकास के नए अवसर तलाशने की मांग की। महारत्न का दर्जा मिलने के बाद भेल बिना सरकार की इजाजत के किसी संयुक्त उद्यम या अपनी सहायक कम्पनी में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकेगी।
फिलहाल कोल इंडिया, एनटीपीसी, इंडियन आयल कार्पोरेशन, ओएनजीसी और सेल पांच महारत्न कम्पनियां हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 15:44