Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 22:16
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाला के उत्पादन, बिक्री, वितरण और भंडारण पर प्रतिबंध लगाने की बुधवार को घोषणा की।
सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक बैठक में यह निर्णय किया गया।
उन्होंने कहा कि गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध लगाए जाने से राज्य सरकार को सालाना 100 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान होगा। लेकिन, व्यापक जनहित में यह निर्णय किया गया है।
इस तरह से महाराष्ट्र उन कुछ राज्यों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है जिन्होंने गुटखे पर प्रतिबंध लगा रखा है। इन राज्यों में केरल और मध्य प्रदेश शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 22:16