Last Updated: Monday, October 15, 2012, 09:58

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: आज महाराष्ट्र में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें नजर आ सकती है। दरअसल आज से राज्य के लगभग 3300 पेट्रोल पंप सिर्फ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। पेट्रोल पंप डीलरों ने पेट्रोल और डीजल पर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध करने का फैसला किया है। डीलरों की शिकायत है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतें तो बढ़ रही हैं। लेकिन उनका कमीशन नहीं बढ़ाया जा रहा है।
दूसरी तरफ यह भी खबर है कि सरकार आज डीलरों का कमीशन बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। अभी पेट्रोल पंप डीलरों को डीजल पर प्रति लीटर 91 पैसे और पेट्रोल पर 1.49 पैसे प्रति लीटर कमीशन तेल कंपनियों की तरफ से दिया जाता है। लेकिन डीलर्स का कहना है कि खर्च में बढ़ोतरी के चलते मौजूदा कमीशन काफी नहीं है। उनकी मांग है कि डीजल पर 42 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल पर 67 पैसे प्रति लीटर उनका कमीशन बढ़ाया जाए।
First Published: Monday, October 15, 2012, 09:58