Last Updated: Friday, February 8, 2013, 18:17
नई दिल्ली : वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल मुनाफा 31 दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही में 26.28 प्रतिशत बढ़कर 836.19 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी का कहना है कि वाहन ब्रिकी अच्छी रहने के कारण आलोच्य अवधि में उसका मुनाफा बढ़ा।
कंपनी ने पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 662.15 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि आलोचय तिमाही में उसकी एकल शुद्ध आय 28.53 प्रतिशत बढ़कर 10,774.28 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान कंपनी ने यात्री वाहन खंडन में 36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 70,483 वाहन बेचे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 18:17