Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 12:37
नई दिल्ली : वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री फरवरी में 29.09 फीसदी बढ़कर 43,087 हो गई। एमएंडएम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2011 की उसी अवधि में 33,378 वाहन बेचे।
एमएंडएम के मुख्य कार्यकारी (आटोमेशन) प्रवीण शाह ने कहा, हमने फरवरी 2012 में अच्छी वृद्धि दर्ज कर खुश हैं और हमारे सभी ब्रांडों का प्रदर्शन अच्छा है। कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी वाहनों की बिक्री 26.57 फीसदी बढ़कर 40,461 हो गई जबकि पिछले साल फरवरी में 31,967 कारों की बिक्री हुई थी।
कंपनी का निर्यात 86.11 फीसदी बढ़कर 2,626 वाहन हो गया जबकि पिछले साल फरवरी माह में 1,411 वाहनों का निर्यात हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 18:07