Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 15:48

नई दिल्ली : ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनी महिंदा एंड महिंद्रा ने आज अपने सेडान वेरिटो का नया मॉडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली में एक्स शोरुम 5.25 लाख रुपए से शुरू होकर 7.14 लाख रुपए तक होगी। कंपनी ने वेरिटो के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल पेश किए हैं।
नई वेरिटो पुराने मॉडल के मुकाबले 7,000 से 19,000 रुपए मंहगी होगी। कंपनी ने नया मॉडल उतारने के साथ ही पुराने मॉडल का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। इस मॉडल को जारी करने के मौके पर कंपनी ने कहा कि इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की डिजायर और टोयटा किलरेस्कर मोटर की इटियॉस के साथ है। डिजायर फिलहाल 4.88 लाख रुपए से 7.35 लाख रुपए में उपलब्ध है जबकि इटियॉस की कीमत 5.14 लाख से 8.23 लाख रुपए के बीच है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 15:48