Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 20:21
मुंबई: सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी महिंद्रा सत्यम ने गुरुवार को कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 56 फीसदी बढ़कर 352 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 225 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 1,880 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,434 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में जहां कम्पनी छोड़ने वालों का अनुपात 13.5 फीसदी रहा, वहीं पिछले साल की समान तिमाही में यह अनुपात 17.3 फीसदी था।
इस साल मार्च में टेक महिंद्रा ने महिंद्रा सत्यम के खुद में विलय करने की घोषणा की थी। टेक महिंद्रा ने 2009 में कंपनी की 43 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 20:21