Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 15:30
हैदराबाद : आईटी कंपनी महिंद्रा सत्यम ने 31 मार्च, 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 534.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 327 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन से आय 1,666 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,375 करोड़ रुपये रही थी। 31 मार्च, 2012 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,396 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 1,472 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च को 33,353 थी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में शुद्ध इजाफा 4,087 का हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 21:00