Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 20:14
तिरूवनंतपुरम : महिला कंडोम को देश में अब तक उतनी सामाजिक स्वीकार्यता नहीं मिल पाई है जितनी कि उसके लांच होने के छह साल बाद उम्मीद की गई थी। कंडोम की निर्माता कम्पनी एचएलएल लाइफकेयर ने कहा कि इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एचएलएल लाइफकेयर ब्रितानी कम्पनी फीमेल हेल्थ कम्पनी की मदद से कंडोम का उत्पादन करती है।
बुधवार को विश्व महिला कंडोम दिवस की पूर्व संध्या पर एचएलएल लाइफकेयर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम. अय्यप्पम ने कहा कि कम्पनी इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए दोगुनी गति से कोशिश करेगी। विभिन्न जगहों पर सेमिनार और रोडशो आयोजित करेगी और विशेष स्टॉल लगाएगी।
अय्यप्पम ने कहा, अब हमारा काम जागरूकता अभियान चलाना है। हम मुख्यत: महिलाओं की ताकत बढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें ही आगे बढ़ना है। और हम ऐसा कर के रहेंगे।
पिछले कारोबारी साल में देश में खुले बाजार में 36 हजार महिला कंडोम बिके।
इस समय एचएलएल के कोच्चि संयंत्र में उत्पादन होने वाला महिला कंडोम `वेलवेट` देश का एकमात्र महिला कंडोम है, जिसकी सिफारिश विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है।
अभी देश में दो माध्यम से इस कंडोम की बिक्री होती है-खुला बाजार और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, जो देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए इसकी लोकप्रियता बढ़ा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 20:14